गोरखपुर में सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

KNEWS DESK, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गोरखपुर में सामूहिक विवाह समारोह में सीएम योगी शामिल हुए। इस दौरान नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उपहार भी भेंट किए।

योगी ने सामूहिक विवाह में 1000 से अधिक जोड़ों को दिया आशीर्वाद, कहा- पहले बहुत सारी बालिकाएं कुंवारी रह जाती थी - yogi blesses more than 1000 couples in mass marriage ...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत यूपी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी कराती है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शामिल हुए। गोरखपुर में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत 1,200 जोड़ों के विवाह का कार्यक्रम आयोजित  किया गया था। बता दें कि इस दौरान उन्होंने कहा, “सरकार ने ये निर्णय इसलिए लिया कि हम समाज की हर कुरीतियों के खिलाफ लड़ेंगे। चाहे वो बाल विवाह हो, चाहे वो छुआछूत के खिलाफ अभियान हो, चाहे वो दहेज प्रथा हो। इन सब के खिलाफ ये एक लड़ाई होगी।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जोड़ों कोआशीर्वाद और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं।

इसके अलावा आपको बता दें कि नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थ जीवन के लिए गृहस्थी का सामान जैसे प्रेशर कुकर, थाली, गिलास, बक्सा और श्रृंगार का सामान भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हर जोड़े को 51000 हजार रुपये मिलेंगे। इसमें 35000 रुपये कन्या के बैंक खाते में दिए जायेंगे और अन्य पैसे उपहार और अन्य जरूरी सामानों पर खर्च किये जाते हैं।

About Post Author