पैसा दो या इज्जत… पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला ने किया थाने के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश के मथुरा की मोगर्रा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक महिला ने थाने के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। थाने के बाहर मौजूद लोगों ने हंगामा कर रही महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला मोगर्रा थाने के बाहर खड़े होकर चिल्ला रही है और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा रही है। वीडियो में महिला ये भी कहते हुए नजर आ रही है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बदले में पैसे की मांग कर रही है। महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी महिला से मुकदमा दर्ज करने के बदले में उसकी इज्जत की भी मांग कर रहे हैं। महिला का ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

अपने ही भाई पर दर्ज कराना चाहती है मुकदमा

मगोर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक पीड़िता ने बताया कि उसके 70 हजार रुपये उसके भाई और मायके पक्ष पर हैं। 30 जून को भाई ने रुपये देने के लिए बुलाया, जहां उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद दो जून की रात एक बजे भाई, उसकी पत्नी व एक अन्य महिला ने उसको लात-घूंसों से पीटा। मायके पक्ष के लोग रुपये नहीं दे रहे हैं। पीड़िता भाई, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए 20 दिन से मगोर्रा थाने के चक्कर काट रही है। सुनवाई नहीं होने पर उसने थाने पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही दर्ज हुआ मुकदमा

महिला का आरोप है कि 20 दिन से उसे रोज थाने बुलाया जा रहा है, लेकिन आज तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। चीखते-चिल्लाते बताया कि लेनदेन और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जब थक-हारकर आवाज उठाई तो जवाब मिला कि पैसा दे या इज्जत दे। महिला चिल्लाते हुए बोली कि मायके वाले ऐसे मिल गए और थाने में ऐसे ही पुलिस वाले भी हैं। इसी दौरान किसी ने महिला के हंगामे का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया, जो उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया। इसके बाद मगोर्रा पुलिस ने आनन-फानन में महिला के प्रार्थना-पत्र पर उसके भाई, भाभी व एक अन्य महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।