गाजीपुरः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान से सियासत गरम, विपक्ष पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर अपने तीखे बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। गाजीपुर में आयोजित शहीद विधायक कृष्णानंद राय के शहादत दिवस कार्यक्रम में पहुंचे गिरिराज सिंह ने मंच से विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी (SP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं और इससे सनातन परंपरा को कमजोर किया जा रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यदि हिंदू एकजुट नहीं हुए तो अपराध और आतंक फैलाने वाले तत्व फिर हावी हो सकते हैं। उन्होंने अंसारी परिवार पर हमला बोलते हुए उन्हें लुटेरा और आतंक फैलाने वाला बताया। हालांकि, यह बयान पूर्णतः राजनीतिक आरोप हैं, जिनकी पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हुई है।

मदर टेरेसा पर की टिप्पणी

गिरिराज सिंह ने मदर टेरेसा के नोबेल शांति पुरस्कार पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि “शांति के नाम पर धर्मांतरण को बढ़ावा दिया गया।” उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की नीतियों ने सनातन संस्कृति को कमजोर करने का काम किया।” उनके इस बयान पर स्थानीय राजनीतिक हलकों में जोरदार बहस छिड़ गई है। अपने भाषण में उन्होंने देशभक्ति और बलिदान की मिसाल देते हुए मंगल पांडे, गाजीपुर के शहीद शिवपूजन राय और कृष्णानंद राय के योगदान को याद किया।

तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को भी लिया निशाने पर

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जैसे देश की आज़ादी में वीरों ने लड़ाई लड़ी, वैसे ही अपराध और डर के खिलाफ भी समाज को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि जो अपने परिवार का नहीं हो सकता, वह जनता का क्या होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *