गाजीपुरः गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, 8 बच्चियां डूबीं, 2 की मौत, बाकियों की तलाश जारी

डिजिटल डेस्क- गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र स्थित अमवां गंगा घाट पर रविवार सुबह 6:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, गंगा स्नान करने आई 8 बच्चियों में 6 अचानक तेज धारा में बहने लगीं। मौके पर मौजूद मल्लाहों ने अपने प्राण की परवाह किए बिना बच्चियों को बचाने की कोशिश की। इस दौरान तीन बच्चियों की जान बचाई जा सकी, लेकिन तीन बच्चियां तेज धारा के साथ बह गईं, जिनमें से दो के शव बरामद हो चुके हैं। तीसरी बच्ची की तलाश जारी है।

सभी बच्चियां गंगा नहाने आयी थीं

घटना स्थल पर मौजूद मल्लाह बलिराम चौधरी ने बताया कि सभी बच्चियां नहाने आई थीं। उन्होंने बताया, “हमने बच्चियों को बचाने की पूरी कोशिश की। तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन तेज धारा में बह गईं।” मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और घाट पर मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और हर किसी की आंखें नम हैं।

सभी बच्चियों की हुई पहचान

थाना प्रभारी करंडा जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि हादसा घाट के बगल में निकाली गई बालू और अन्य मिट्टी की ढुलाई के पास हुआ। सभी बच्चियां रमजनपुर गांव की रहने वाली हैं। लापता बच्चियों की पहचान पूनम यादव (19), रोली (16) और खुशी (12) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार तीसरी बच्ची की तलाश में लगी हुई है।

सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आसपास के घाटों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने घायलों और लापता बच्चियों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।