गाजियाबादः हिंदू रक्षा दल फिर विवादों में, नेता दक्ष चौधरी का गाली-गलौज भरा वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क- हिंदू रक्षा दल और विवादों का रिश्ता कोई नया नहीं है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी के बाद अब दल के एक और नेता दक्ष चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दक्ष चौधरी खुलेआम भड़काऊ बयानबाजी और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी तिरंगा यात्रा के दौरान का है। वायरल वीडियो में दक्ष चौधरी एक चलती कार पर सवार दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में माइक है और वे बेहद आक्रामक अंदाज में भाषण दे रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं कि भारत में रहना है तो ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ बोलना ही पड़ेगा। इतना ही नहीं, जो लोग ये नारे नहीं लगाते, उनके लिए उन्होंने खुलेआम आपत्तिजनक और अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

‘नारे नहीं लगाने वालों को देश छोड़ देना चाहिए’

वीडियो में दक्ष चौधरी यह कहते हुए भी सुने जा सकते हैं कि जो लोग वंदे मातरम नहीं बोल सकते, उन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें कहीं और शरण ले लेनी चाहिए। इस दौरान उनकी भाषा बेहद अशोभनीय और उकसाने वाली नजर आ रही है। वीडियो में पीछे किसान यूनियन का स्टिकर लगी कई गाड़ियां भी चलती दिख रही हैं, जिससे पूरे कार्यक्रम को लेकर और सवाल खड़े हो गए हैं। दक्ष चौधरी का नाम इससे पहले भी कई विवादों में आ चुका है। उन पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने और उकसाऊ भाषण देने के आरोप में पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में एक मुस्लिम युवती के घर के बाहर जाकर गाली-गलौज और हंगामा करने के मामले में भी पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।

पुलिस जांच में जुटी

ताजा वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। डीसीपी धवल जायसवाल ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब का है, कहां का है और किस कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड किया गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा से किसी समुदाय विशेष को निशाना तो नहीं बनाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद यदि वीडियो में भड़काऊ बयानबाजी और कानून उल्लंघन की पुष्टि होती है, तो संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में बहस छेड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *