डिजिटल डेस्क- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने जिले में होने वाले अवैध निर्माण के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है। इन अवैध निर्माण को कराने और ऐसे बिल्डरों की मदद करने वाले 76 सुपरवाइजरों का एक साथ तबादला करते हुए अवैध निर्माण न होने देने का संदेश दिया गया है। गाजियाबाद में एकसाथ इतने बड़े ट्रांसफर होने से अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन टीम में जमे सुपरवाइजरों के खिलाफ शिकायतों के बाद यह बड़ा कदम उठाया गया है।
लगातार मिल रही शिकायतों के चलते लिया गया फैसला
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से GDA को प्रवर्तन टीम के सुपरवाइजरों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। आरोप था कि ये लोग अवैध निर्माण करने वालों के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इससे शहर में लगातार अवैध निर्माण हो रहा है। GDA के चीफ इंजीनियर आलोक रंजन ने बताया कि इस तरह के बदलाव से लंबे समय से एक ही जगह पर टिके अधिकारियों की मनमानी पर लगाम लगेगी।
अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों की टूटेगी कमर
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व की गई इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार ट्रांसफर किए गए इन सभी सुपरवाइजरों के खिलाफ विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि ये सुपरवाइजर बिल्डरों से मिलकर उनका सहयोग करते थे और विभागीय कार्रवाई से बचने और कागजों को पूरा करने में मदद करते थे। हालांकि अब देखना होगा कि इन सुपरवाइजरों के ट्रांसफर से क्या अवैध निर्माण पर अंकुश लग सकेगा। विभाग के जानकार बताते हैं कि इन सुपरवाइजरों के अलावा कई ऐसे अन्य सुपरवाइजर की भी लिस्ट आला अधिकारियों के हाथ में है जो अवैध निर्माण के कार्यों सं संलिप्त हैं और उनपर कार्रवाई करने का विचार हो रहा है।