तिलिस्मी पूजा के नाम पर आदिवासी लड़कियों को फंसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

अरविंद दुबे-  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां तंत्र-मंत्र की सिद्धी के लिए आदिवासी लड़कियों को उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। तांत्रिक विद्या से रुपये पैदा करने की तिलिस्मी पूजा के नाम पर एक गिरोह आदिवासी समाज की मासूम बेटियों को निशाना बना रहा था। पूजा-पाठ की आड़ में चल रहे इस खतरनाक षड्यंत्र का पर्दाफाश तब हुआ जब एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें लड़कियों को ले जाने की कीमत आरोपी लगा रहा था। क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसपर पुलिस ने मुखबिरों और वायरल वीडियो के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में जो बातें सामने आईं, वो चौंकाने वाली हैं।

विशेष प्रकार की लड़कियों की थी मांग

पकड़े गए आरोपी कथित तौर पर एक तांत्रिक अनुष्ठान की तैयारी में थे, जिससे उनके मुताबिक धनवर्षा होनी थी। इसके लिए उन्हें कुछ ‘विशेष प्रकार’ की लड़कियों की जरूरत थी।

इन लड़कियों की लंबाई 5 फीट 6 इंच हो और शरीर पर कोई गोदना (टैटू) न हो। ये लोग कई दिनों से इस तरह की लड़कियों की तलाश कर रहे थे और उन्हें लाने वालों को 10 लाख रुपए से अधिक मोटा इनाम देने का वादा भी कर रहे थे। इस साजिश के पीछे अंधश्रद्धा और लालच का गहरा जाल बिछाया गया था। गिरोह गांव-गांव जाकर लोगों को तांत्रिक विधियों से पैसा पैदा करने के झूठे सपने दिखा रहा था। इसके लिए मासूम बच्चियों को ‘बलि का पात्र’ बनाया जा रहा था।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बड़े गिरोह के साजिश का हिस्सा हैं। तांत्रिक पूजा के नाम पर ये लोग समाज के भोले-भाले लोगों को गुमराह कर रहे थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास की आड़ में बेटियों की बलि व तांत्रिक पूजा की साजिश रची जा रही थी । इन लोगों के खिलाफ ऐसी साजिशों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।