फॉलोअपः बहू से बदला लेने के लिए दादा, दादी और बुआ ने की था 5 माह के मासूम की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर खुलासा

डिजिटल डेस्क-  सहारनपुर में हुई 5 महीने की मासूम की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया। मासूम के हत्यारे कोई ओर नहीं बल्कि उसके दादा दादी और बुआ ही निकले। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया। बता दें कि सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव कुतुबपुर कसानी में बुधवार की सुबह मां के पास सो रही 5 महीने की मासूम की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी और मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस हत्या के खुलासे को लेकर हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही थी। जांच और पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया।

सास के था किसी अन्य युवक से संबंध, बहू द्वारा देखे जाने के बाद हत्यारिन बनी सास

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मासूम बच्ची की दादी का किसी युवक के साथ संबंध थे, मासूम मृतका की मां ने अपनी सास को दूसरे युवक के साथ देख लिया था। बहू द्वारा अन्य युवक के साथ देखें जाने के बाद बदनामी के डर और बहू से बदला लेने के लिए सास ने अपने पति और बेटी के साथ षडयंत्र रचकर मासूम की हत्या कर दी।

धारदार ब्लेड से रेता गला

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दादी ने न सिर्फ अपना गुनाह कबूल कर लिया है, बल्कि बच्ची की हत्या करने की वजह भी बताई है। पूछताछ में दादी सरिता ने बताया कि वह कई दिनों से अपनी पोती इशिका की हत्या करने की योजना बना रही थी। पोती की हत्या कर अपनी बहू को झूठे मुकदमे में फंसाना चाहती थी। बुधवार सुबह करीब चार बजे जब उसे लगा कि सब सो रहे हैं तो वह ब्लेड उठाकर शिवानी और इशिका के पास आई और सबसे पहले अपनी पोती का मुंह दबाया। इसके बाद धीरे-धीरे ब्लेड से उसका गला रेत दिया. वह तब तक मुंह दबाए रही, जब तक मासूम इशिका की सांसें नहीं रुक गईं।

हत्या का इल्जाम बहू पर लगाकर फंसाने का था प्लान

सास ने बहू पर बेटे के अलावा किसी अन्य का बच्चा होने की बात बताकर अपने पति और बेटी को भी साजिश में शामिल किया और प्लान बनाया की मासूम की हत्या कर उसका इल्ज़ाम बहू के सर लगाकर उसे फंसवा दिया जाएगा। जिससे बहू जेल चली जाएगी और सास की बदनामी भी नहीं होगी। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपित ननद ने चाय ने नशे की दवाई देकर अपनी भाभी को सुला दिया जिसके बाद सास ने ब्लेड से मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त ब्लेड भी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया। पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपितों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।