अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, एक कांस्टेबल की मौत, कई गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस टीम पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे है। गाजियाबाद के मसूरी इलाके में लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों और उसके परिजनों ने पथराव कर दिया। आरोपियों ने पथराव के साथ पुलिस टीम पर फायरिंग भी की अपराधियों की तरफ से किए गए पथराव और फायरिंग में गोली लगने से पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस टीम पर अपराधियों के इस हमले से उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की पोल खुलती नजर आई।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही पुलिस ने इलाके में दबिश दी, वहां मौजूद भीड़ ने अचानक से पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान भीड़ की ओर से फायरिंग भी की गई। इस फायरिंग में पुलिस कांस्टेबल सौरभ को गोली लग गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हमले में अन्य 2 से 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। हालांकि, डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है।

दरोगा की पिस्टल भी लूट ली

इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ना केवल हमला किया, बल्कि एक दरोगा की पिस्टल तक लूट ली थी। इसके अलावा भी कई बार पुलिस टीम पर इस क्षेत्र में हमले हो चुके हैं। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश तेज कर दी गई है।

अपराधी के घर वालों ने अचानक किया हमला

नोएडा पुलिस टीम बदमाश के घर पर दबिश देने पहुंची थी, तो उसके घर वालों ने अचानल हमला कर दिया। इस दौरान टीम के साथ दबिश देने आए कांस्टेबल सौरभ की गोली लगने से मौत हो गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश तेज कर दी गई है और इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।