KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। बिजली विभाग की टीम ने 19 दिसंबर को उनके घर पर छापा मारा और जांच के बाद सांसद के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज कराई। इस मामले में बर्क के पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। साथ ही अब खबर आ रही है कि उनके घर का बिजली कनेक्शन भी जल्द ही काट दिया जाएगा।
संभल के दीपा सराय मोहल्ले में स्थित जियाउर्रहमान बर्क के तीन मंजिला मकान में दो बिजली कनेक्शन थे। एक कनेक्शन सांसद के नाम पर था और दूसरा उनके दादा स्व. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर था। जांच के दौरान बिजली विभाग को यह पता चला कि इन कनेक्शनों का मीटर पिछले छह महीने से “0 यूनिट” बिल भेज रहा था। केवल जून में 13 यूनिट का बिल आया, जबकि जुलाई से नवंबर तक मीटर में कोई खपत दर्ज नहीं हुई। वहीं जांच के दौरान सांसद के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकी दी। बिजली विभाग के अवर अभियंता मंगल और अजय शर्मा ने इस मामले में बयान दिया कि उन्हें सांसद के पिता ने धमकी दी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और मामले को गंभीरता से लिया। वहीं खबरों के मुताबिक उनके घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया जाएगा।
बता दें कि 17 दिसंबर को बिजली विभाग की टीम ने सांसद के घर की जांच की और मीटर को बदल दिया। पुराने मीटरों की जांच करने पर यह सामने आया कि मीटर में छेड़छाड़ की गई थी और बिजली चोरी की गई थी। इसके बाद 19 दिसंबर को बिजली विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ सांसद के घर का दौरा किया और जांच के दौरान 16 किलोवाट बिजली की खपत का खुलासा हुआ। इस मामले में बिजली चोरी की धारा-135 के तहत जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और बिजली कनेक्शन भी जल्द काट देंगे।