फतेहपुर-हथगाम में तिरंगा फहराने को लेकर बवाल, आठ गिरफ्तार

फतेहपुर, 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने को लेकर बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने हथगाम थाना पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं का विरोध अभी भी जारी है। मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
हथगाम थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में एक स्थल में तिरंगा फहराने को लेकर रामदल संगठन ने प्रशासन से लिखित रूप में अनुमति मांगी थी। जिसमें तसीलदार खागा और थानाध्यक्ष हथगाम ने जांच करते हुए रिपोर्ट एसडीएम खागा को रिपोर्ट दी थी। जिसका पत्र सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। पत्र के मुताबिक वह स्थल विवादित बताया गया है जिसमें तिरंगा फहराने की अनुमति नहीं दी गई। एसडीएम खागा के पत्र में उस स्थल को संरक्षित और भारत सरकार के अधीन बताया गया है। बजरंग दल के शानू सिंह और धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने बताया कि हथगाम पुलिस ने रामदल संगठन के आठ लोगों को 14 अगस्त की देर शाम मीटिंग के लिए बुलाया था उसी समय उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने बताया कि यह प्रशासन का निंदलीय काम है स्वस्तंत्र भारत में क्या तिरंगा फहराने की भी इजाजत नहीं है। बताया जा रहा है कि कई सैकड़ा हिंदू संगठन के लिए थाने में प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं पुलिस ने एक्स पर जवाब देते हुए कहा है कि प्रकरण में सीओ थरियांव को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।

About Post Author