फतेहपुर: जिला स्तरीय खरीफ गोष्ठी के साथ किसान मेला, त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम खरीफ गोष्ठी व नेशनल मिशन आन एडिविल आयल योजना के अंतर्गत खरीफ तिलहन मेले का आयोजन जिलाधिकारी सी. इन्दुमती की अध्यक्षता में किया गया।
शहर के प्रेक्षागृह सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। डीएम ने स्टालों का अवलोकन किया। उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने संचालन किया। डीएम ने किसानों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए अवगत कराया कि फसल क्राप कैलेंडर को किसानों की मांग के अनुसार 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक शासन द्वारा विस्तार कर दिया गया है। किसानों की उर्वरक की अधिक मांग के दृष्टिगत जनपद में अधिक केले के उत्पादन को देखते हुए केले की फसलों के क्षेत्रफल में जोड़कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जिससे कृषकों की मांग के अनुसार गत वर्ष की अपेक्षा वर्तमान वर्ष में अधिक उर्वरक जनपद को उपलब्ध होगा।
वहीं डीएम ने विद्युत समस्या को लेकर अवगम कराया कि 11 केवी नया फीडर तैयार किया जा रहा है। जो तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे किसानों को कम से कम दस घंटे नलकूपों से सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो सकेगी। डीएम ने कृषकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण कराने पर जोर दिया। डीएम ने खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में मिलेट्स, तिलहन एवं दलहन फसलों के मिनीकिट एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कराया। इस मौके पर सीडीओ, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी व प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।