डिजिटल डेस्क- फ़तेहपुर जिले के आबू नगर के युवक ने ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण का आरोप लगाकर बजरंग दल के साथ पहुंच सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही कर इंसाफ दिए जाने की मांग की। बताया जा रहा है की युवक का वर्ष 2023 में सुन्नत करवा उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया गया। अब उसके खिलाफ धर्म परिवर्तन का मुकदमा लिखा दिया। युवक उसकी बीबी और बच्चों को भी उसके साथ नहीं जाने देने का आरोप लगा रहा है। उसका कहना है कि अब उसे हिन्दू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए धमका कर धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।
शादी के एक साल बाद ही धर्मांतरण का दवाब बनाने लगे थे ससुरालीजन
युवक का प्रेम विवाह फतेहपुर निवासी अल्फिया पुत्री स्व० वसी के साथ हुआ था। दोनों ने प्रेम विवाह अल्फिया की मां व परिवार वालों की रजामन्दी के साथ किया था क्योंकि अल्फिया की मां अल्फिया का पालन पोषण करने में असमर्थ थी। युवक विवाह के बाद अपनी पत्नी के साथ अलग इन्दिरा आवास मूसेपुर जनपद फतेहपुर में रहने लगा। शादी के 1 वर्ष बाद प्रार्थी की सास व साला सूफियान प्रार्थी के ऊपर अपना धर्म परिवर्तन के लिये दबाव बनाने लगे तथा प्रार्थी के दायें हांथ में बने ऊँ के निशान को मिटाने का दबाव बनाने लगी तथा ऐसा न करने पर झगड़ा करने लगे। युवक ने आरोप लगाया कि मेरी पत्नी अल्फिया को मेरे खिलाफ ससुराल वाले भड़काने लगे।

कलह न हो इसलिए हाथ में बने टैटू को हटवाया
घर में कलह न हो इस कारण प्रार्थी ने अपने हाथ में गुदे हुये ऊँ के निशान को कानपुर में स्थित टैटू रिमूवर की दुकान में जाकर मिटवा दिया। जिसका निशान प्रार्थी के दायें हांथ पर आज भी मौजूद है। प्रार्थी की सास फरीदा तथा साले सूफियान का इस पर भी मन नहीं भरा तथा लगातार प्रार्थी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे व प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करवाते चले आ रहे हैं। जिस कारण अपनी सास व साले के दबाव में प्रार्थी ने लगभग एक वर्ष पहले अपना खतना करवाकर पूरी तरह धर्म परिवर्तन करवा लिया। इन्हीं सब परिस्थितियों के बीच प्रार्थी को अपनी पत्नी से एक पुत्र दिनांक 02.04.2025 को देवा नर्सिंग होम ज्वालागंज में आपरेशन द्वारा हुआ। जिस कारण अल्फिया को इलाज के लिये वहीं भर्ती करवा रखा था।

धर्मांतरण न करने पर बच्चे से मिलने के लिए रोका
युवक की सास व साले ने पत्नी अल्फिया पुनः को यह कहकर भड़काना शुरू कर दिया कि अगर धर्म परिवर्तन नहीं करता है तो तुम उसके बच्चे को उससे मिलने मत देना। प्रार्थी दिनांक 06.04.2025 को अपनी पत्नी को डिस्चार्ज करवा कर घर ले आया तथा युवक की सास व उसका साला उसके बाद दिनांक 22.04.2025 को यह कहकर अपने घर ले आये कि अल्फिया दो दिन बाद वापस आ जायेगी। तीन-चार दिन बीतने के बाद भी जब अल्फिया वापस नहीं आयी तो प्रार्थी अल्फिया के घर गया। जहां से प्रार्थी की सास फरीदा व साले सूफियान ने अल्फिया को प्रार्थी के साथ भेजने से साफ मना कर दिया और कहा कि यहां तभी आना जब तुम पूरी तरीके से अपना धर्म बदल लेना। तभी तुम्हारे साथ भेजेंगे। अगर फिर भी नहीं मानोगे तो तुम्हें जान से मरवा देंगे।
जान से मारने की दी धमकी
जबकि लगभग एक वर्ष पहले ही उक्त लोगों के दबाव डालने पर धर्म परिवर्तन करा चुका था। उपरोक्त सम्बन्ध का प्रार्थना पत्र प्रार्थी ने दिनांक 01.05.2025 को चौकी इंचार्ज आबूनगर को दिया था जिसकी जानकारी होने पर पुनः युवक को उसकी सास व साले की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गयी।