डिजिटल डेस्क- फर्रुखाबाद में एक युवती ने सोशल मीडिया पर फर्जी नाम से दोस्ती कर उसके साथ लंबे समय तक रिश्ते में रहने और बाद में धर्म छिपाकर शादी का झांसा देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर युवक व उसके परिवार पर शारीरिक शोषण, धमकी और धर्म परिवर्तन के दबाव जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले ने शहर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। कानपुर निवासी युवती ने बताया कि दस साल पहले उसकी फेसबुक पर पहचान “ऋतिक सिंह” नाम की प्रोफाइल से हुई थी। युवक खुद को अविवाहित हिंदू बताता था और धीरे-धीरे दोनों के बीच भावनात्मक रिश्ता बन गया। युवती का आरोप है कि लंबे समय तक चलती चैटिंग और मिलने-जुलने के दौरान युवक ने शादी का विश्वास दिलाकर कई बार उससे संबंध बनाए। युवती का कहना है कि वह विश्वास में रही, क्योंकि युवक ने कभी अपना धर्म नहीं बताया और अपनी पहचान पूरी तरह फर्जी रखी।

शादी का दवाब बनाने पर पता चली हकीकत
युवती के अनुसार, जब उसने शादी की बात आगे बढ़ाई और स्पष्ट जवाब मांगा, तभी उसे सच्चाई का पता चला कि युवक न तो “ऋतिक सिंह” है और न ही हिंदू धर्म से। आरोप है कि जब उसने इस धोखे का विरोध किया, तो युवक के परिवार ने उस पर धर्म बदलने का दबाव डालना शुरू कर दिया। युवती ने यह भी कहा कि धमकियां इतनी बढ़ गईं कि उसे अपनी सुरक्षा को लेकर डर लगने लगा। मामला कोतवाली तक तब पहुंचा जब युवक व उसके परिजन समझौते के नाम पर जबरन दबाव बनाने लगे। पीड़िता का आरोप है कि कोतवाली परिसर में ही उसके साथ धक्का-मुक्की की गई, जिसके बाद तत्काल सीओ सिटी मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी पर पहुंचे हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता
घटना की सूचना मिलते ही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल और अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने इसे महिलाओं की सुरक्षा और सोशल मीडिया धोखाधड़ी से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कहा कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है। डिजिटल साक्ष्य, चैट हिस्ट्री और होटल रिकॉर्ड भी जांच के दायरे में लिए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही उचित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।