के न्यूज़\अमरोहा- उत्तर प्रदेश के अमरोहा से है जहां जिले भर के 5000 से ज्यादा किसानों ने एकत्रित होकर तिरंगा यात्रा निकाली और ट्रैक्टरों से सवार होकर अमरोहा कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे| जहां उन्होंने आवारा पशुओं से परेशान होकर उन्हें पकड़ने की जिलाधिकारी से मांग की | किसानों का कहना है कि “गन्ने की फसल आदि होने को है लेकिन अभी तक गन्ने का मूल्य निश्चित नहीं किया है, जब गन्ना लेकर टोल कराने जाते हैं तो उस पर डेट की जगह जीरो लिखा हुआ आता है|”
आपको बता दें पूरा मामला अमरोहा के कलेक्ट्रेट का है जहां आज अमरोहा जिले भर के 5000 से ज्यादा किसानों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दानवीर सिंह ने बताया कि “पिछले वर्ष किसानों को खालिस्तानी जैसे शब्द यूज किए गए थे, आज 26 जनवरी के दिन तिरंगा यात्रा निकाल कर उन लोगों को यह दिखा दिया है| जिन लोगों ने हम पर अभद्र टिप्पणी की थी| हमारी जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार से मांग है कि “गन्ने का मूल्य बढ़ाया जाए और जो आवारा पशु है उनसे किसान पूरी तरह से परेशान है क्योंकि रात को भी फसलें रखा नहीं पड़ रही हैं हम मांग करते हैं कि आवारा पशुओं से भी निजात दिलाने के लिए उन्हें जल्द पकड़ने का काम किया जाए क्योंकि धनोरा तहसील क्षेत्र में अब तक 2 किसानों को आवारा पशु मौत के घाट उतार चुके हैं|”