खाद की भारी किल्लत के चलते किसानों में आक्रोश, नाराज किसानों ने सड़क की जाम

डिजिटल डेस्क- बांदा में खाद कि भारी किल्लत के चलते जिले भर में जगह जगह किसान खाद न मिलने से नाराज़ हो कर रोड पर जाम लगाने को मजबूर हैं। खाद की किल्लत की समस्या अकेले बांदा शहर की ही नहीं है, बल्कि पूरे जनपद में संचालित सभी सोसाइटियों का लगभग यही हाल है। जनपद में सभी जगह किसानों की लंबी लाइन लगी हुई है। रात भर महिला , पुरुष किसान अपने बच्चों को लेकर खाद के लिए सोसाइटियों के बाहर डेरा डाले हुए हैं ताकि एक बोरी खाद के लिए उनका नंबर लग सके, लेकिन इसके बाद भी खाद नसीब नहीं हो रही है।

स्कूल छोड़ खाद लेने के लिए खड़े हैं बच्चे

खाद की समस्या के चलते छोटी-छोटी बच्चियां स्कूल छोड़ कर दो दिनों से अपने माता पिता के साथ लाइन लगाने को मजबूर हैं। आज बांदा के मंडी समिति में स्थापित सोसायटी में देर रात से ही लंम्बी लाइन देखने को मिली सुबह 10 बजे तक किसी कर्मचारी के ना आने से नाराज़ महिला पुरुष किसानों ने मंडी के बाहर बांदा कानपुर रोड पर जाम लगा दिया।

महज 100 लोगों को मिल सकी खाद

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए खाद दिलाने का भरोसा दिलाया लेकिन इसके बाद भी महज 100 लोगों को कूपन बांट कर शेष लोगों को वापस लौटा दिया गया। लोगों ने खाद वितरकों पर अपने खास लोगों को बिना टोकन के भारी मात्रा में खाद देने का आरोप लगाया।