शहीद के घर 6 दिन बाद पहुंचने पर ग्रामीणों ने सपा सांसद को घेरा, सुनाई खरी-खोटी

KNEWS DESK- इटावा के चकरनगर क्षेत्र के प्रेम का पुर में रहने वाले जवान सूरज यादव 6 मई को जम्मू कश्मीर में अपने काफिले के साथ जा रहे थे, तभी अचानक से उनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे वह देश के लिए शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया जहां सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी का कोई भी बड़ा नेता मौके पर नहीं पहुंचा। जब आज समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद जितेंद्र दोहरे शहीद के परिवार से मुलाकात करने के लिए जैसे ही पहुंचे वैसे ही युवाओं में घुसा देखने को मिला। ग्रामीणों ने सांसद को घेर लिया और उसके बाद उनको खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों द्वारा खरी-खोटी सुनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

सफाई देते रहे सांसद पर लोग मानने को नहीं थे तैयार

सपा सांसद जितेन्द्र प्रताप दोहरे जब शहीद सूरज यादव को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर गये तो आक्रोशित लोगों ने उन्हे घेर लिया। लोगों ने कहा सांसद से कहा कि अंतिम संस्कार के दिन उन्होंने कई बार सांसद को फोन किया, लेकिन न तो उन्होंने कॉल रिसीव की और न ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अब वह शहीद के घर सांत्वना देने का दिखावा करने आए हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ती देख सांसद ने उन्हें समझाने की कोशिश की और अपनी सफाई दी। व्यस्त होने का हवाला दिया, लेकिन लोग नहीं माने। उनका कहना है कि सांसद ने शहीद के सम्मान की अनदेखी की।

2010 में भारतीय सेना में हुए थे भर्ती

6 मई को सैनिक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से सूरज सिंह यादव समेत दो सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि दो अन्य घायल हुए थे। सूरज सिंह यादव इटावा जिले की चकरनगर तहसील के प्रेम का पुरा गांव के निवासी थे। वह 2010 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।