इटावाः कालका एक्सप्रेस से पकड़ा गया फर्जी लोको पायलट, दोस्त को देखकर बनवाई फर्जी यूनिफॉर्म और आईकार्ड

डिजिटल डेस्क- इटावा रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) ने एक फर्जी लोको पायलट को कालका एक्सप्रेस के इंजन से गिरफ्तार किया। इस युवक ने फर्जी दस्तावेज, आई कार्ड और लोको पायलट की यूनिफॉर्म पहनकर ट्रेन में बैठने की कोशिश की। असली ड्राइवर राजेंद्र कुमार को शक होने पर उन्होंने तुरंत सूचना टूंडला हेडक्वार्टर को दी, जिसके बाद ट्रेन को प्लेटफार्म पर रोककर जीआरपी की टीम ने फर्जी ड्राइवर आकाश कुमार को पकड़ लिया।

केवल 10वीं तक ही पढ़ाई की है आरोपी ने

पुलिस के मुताबिक, फर्जी लोको पायलट आकाश कुमार फिरोजाबाद जिले के कौसल्या नगर का रहने वाला है और केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ा है। उसने पूछताछ में बताया कि पिछले दो वर्षों से वह लोको पायलट बनकर अलग-अलग ट्रेनों में सफर करता रहा। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसका एक दोस्त रेलवे में लोको पायलट है, जिसे देखकर उसने यूनिफॉर्म, आई कार्ड और फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इसके जरिए वह लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था।

वर्दी, आई कार्ड, लाल और हरी झंडी, साथ ही लॉग बुक भी बरामद

आकाश कुमार के पास लोको पायलट की वर्दी, आई कार्ड, लाल और हरी झंडी, साथ ही लॉग बुक भी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि युवक ने यह सब केवल ट्रेन का किराया बचाने और रिश्तेदारों में रौब दिखाने के लिए किया। सीओ जीआरपी उदय प्रताप ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सहायक स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आकाश कुमार के खिलाफ धारा 77/25, धारा 304, 305, 336, 318(4), 340(B) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेजा गया है।

बचपन से सपना था रेलवे की नौकरी

आकाश कुमार ने पुलिस को बताया कि बचपन से ही उसका सपना रेलवे में नौकरी करने का था, लेकिन असफल होने के कारण वह फर्जी तरीके से लोको पायलट बनकर सफर करने लगा। उसने खुद को ट्रेन ड्राइवर बताकर कई यात्रियों को भ्रमित किया और अपने परिवार व दोस्तों के सामने अपनी छवि बनाने की कोशिश की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रेलवे सुरक्षा की सतर्कता की अहमियत को उजागर करती है। असली लोको पायलट की सतर्कता और सहायक स्टेशन मास्टर की तुरंत सूचना के कारण बड़ी घटना होने से बच गई। अधिकारी आगे भी यात्रियों और ट्रेन संचालन में किसी भी प्रकार की सुरक्षा खामियों को रोकने के लिए निगरानी कड़ी रखने का भरोसा दे रहे हैं।