डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें नेशनल हाइवे पर गश्त कर रही यूपी-112 की पीआरवी गाड़ी को एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में पीआरवी पर तैनात सिपाही सुरेंद्र कुमार मौर्य की मौत हो गई, जबकि सिपाही सुधांशु कुमार और डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई है। घटना जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां शनिवार रात सिपाही सुरेंद्र कुमार मौर्य और सुधांशु कुमार यूपी-112 की पीआरवी गाड़ी लेकर नेशनल हाइवे पर नियमित पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने अचानक पीआरवी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों सिपाही गाड़ी के अंदर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद हाइवे पर लगा लंबा जाम
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाहियों के साथ डंपर चालक को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद सिपाही सुरेंद्र कुमार मौर्य को मृत घोषित कर दिया। वहीं सिपाही सुधांशु कुमार और डंपर चालक का इलाज जारी है, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया। इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और टक्कर की वास्तविक वजह की जांच जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डंपर की रफ्तार काफी अधिक थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
2011 बैच के थे मृतक सिपाही सुरेंद्र
मृतक सिपाही सुरेंद्र कुमार मौर्य झांसी जिले के राजगढ़ के निवासी थे और वर्ष 2011 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। उनकी ड्यूटी के दौरान हुई इस आकस्मिक मौत से विभाग में गहरा दुख है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।