डिजिटल डेस्क- भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक पर्व भाई दूज इस बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के लिए भी खास रहा। उन्होंने इटावा में पारिवारिक परंपरा निभाते हुए अपनी बहन कमला देवी से तिलक करवा आशीर्वाद लिया। भाई दूज के दिन सुबह करीब 12 बजे शिवपाल सिंह यादव अपने परिवार के साथ शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित बहन के घर पहुंचे। वहां उनकी बहन ने विधि-विधान से उनका तिलक किया और लड्डू खिलाकर लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। घर का माहौल पूरी तरह से भावनाओं और पारिवारिक स्नेह से भरा हुआ था।
वर्षों पुरानी परंपरा को रखा कायम
शिवपाल सिंह यादव ने इस अवसर पर कहा कि भाई दूज का पर्व सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का उत्सव ही नहीं है, बल्कि यह परिवार और संस्कृति के मूल्यों को बनाए रखने का भी संदेश देता है। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी इस वर्षों पुरानी परंपरा को निभाया। “हमारे परिवार में भाई दूज का पर्व सादगी और आत्मीयता के साथ मनाया जाता है। यह हमारे परिवार की विशेष परंपरा है, जो हमें भावनात्मक रूप से जोड़ती है।
पारिवारिक सदस्य और करीबी रिश्तेदार रहे मौजूद
इस दौरान परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस अवसर को और भी खास बना दिया। घर में तिलक और लड्डू की परंपरा के साथ ही भाई-बहन ने एक-दूसरे की लंबी उम्र, खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। शिवपाल यादव की यह पारिवारिक परंपरा इटावा में स्थानीय लोगों के लिए भी प्रेरणास्पद रही। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस भावपूर्ण अवसर की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए परिवार और संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया।