बरेली पहुंचकर गरजे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, अखिलेश पर भी साधा निशाना, बोले- बीजेपी को किसी का अकांउट हैक करने की जरूरत नहीं….

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शनिवार को बरेली पहुंचकर विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। उन्होंने जीआईसी ऑडिटोरियम में 49 करोड़ रुपये की 130 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि “सरकारी जमीन पर किसी को एक इंच भी अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।” कार्यक्रम में मंत्री शर्मा ने समाजवादी पार्टी और पूर्व की सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “पहले की सरकारों में मजार-मदरसे के नाम पर सरकारी जमीनों पर कब्जे किए जाते थे। संभल और रामपुर जैसे जिलों में तमाम धार्मिक स्थलों पर कब्जे हैं। लेकिन अब यह दौर खत्म हो चुका है। हमारी सरकार कब्जा मुक्त अभियान चलाकर हर इंच सरकारी जमीन को वापस ले रही है।”

सरकारी जमीन पर कब्जा हरगिज बर्दाश्त नहीं

उन्होंने कहा कि “बरेली में अगर किसी ने नगर निगम या नगर निकाय की जमीन पर कब्जा किया है, तो उसे जल्द हटाया जाएगा। अब सरकारी संपत्ति पर कोई गलत तरीके से कब्जा नहीं कर सकेगा।” इस मौके पर मंत्री ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। हाल ही में फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने को लेकर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा — “भाजपा को किसी का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक करने की जरूरत नहीं है। जनता उनके असली ‘फेस’ को पहचान चुकी है। जिनकी सरकार चार बार रही, उन्होंने बरेली के लिए क्या किया? अगर अखिलेश यादव की सरकार में काम हुआ होता, तो आज उन्हें फेसबुक का सहारा नहीं लेना पड़ता।”

सौंपी पीएम आवास की चाबियां

उन्होंने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने मात्र तीन वर्षों में बरेली के विकास की नई तस्वीर पेश की है। शहर में सड़कें, नालियां, रोशनी और स्वच्छता के क्षेत्र में जबरदस्त सुधार हुआ है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं, वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक वितरित किए। सफाई कर्मचारियों को साल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।