यूपी में धार्मिक कार्यों के लिए आसानी से मिलेगा बिजली कनेक्शन, UPPCL चेयरमैन ने दिए सख्त निर्देश

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि धार्मिक कार्यों के लिए बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया अब बेहद आसान बनाई जाए। उन्होंने साफ कहा कि कनेक्शन लेने आने वाले लोगों को दौड़ाया न जाए और उन्हें जल्द से जल्द कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। चेयरमैन मंगलवार को प्रदेश के वितरण निगमों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए अभी से कार्य योजना बनाई जाए, ताकि कहीं भी आपूर्ति की समस्या न हो।

खराब प्रदर्शन पर होगी कार्रवाई
डॉ. गोयल ने निर्देश दिया कि इस महीने हर डिवीजन में एक एरिया चुनकर उसका सुधार किया जाए और सक्सेस स्टोरी बनाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि महीने के अंत में समीक्षा होगी और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 अधिशासी अभियंता, 4 अधीक्षण अभियंता और 2 मुख्य अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ‘मेंटेनेंस मंथ’
उन्होंने बताया कि बिजली चोरी रोकने, लाइन हानियां कम करने और बिल वसूली में अनुकरणीय कार्य किए जाएं। इसके लिए 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मेंटेनेंस मंथ चलाया जाएगा।

स्मार्ट मीटर पर जोर
अध्यक्ष ने कहा कि अब सभी नए कनेक्शन केवल स्मार्ट मीटर के साथ ही दिए जाएंगे। खराब या अनुपयुक्त मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। मीटर लगाने वाली कंपनियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य समय पर पूरा न होने पर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।

गलत बिल पर सख्त रुख
उन्होंने निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल भेजे जाने को गंभीरता से लिया जाए। गलत रीडिंग लेने और गलत डेटा फीड करने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाएगा।

बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
अब संविदा कर्मियों के साथ-साथ नियमित कर्मचारियों को भी बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करनी होगी। जो कर्मचारी ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें वेतन नहीं मिलेगा।