भारत-पाक तनाव के चलते यूपी पुलिस अलर्ट, पुलिसकर्मियों की रद्द हुई छुट्टियां, छुट्टी पर गए पुलिसकर्मी वापस बुलाए गए

KNEWS DESK- भारत-पाक के बीच बिगड़े हालातों के चलते पूरे देश में हाई अलर्ट है। ऐसे में विभिन्न राज्यों की पुलिस और मुख्यमंत्री अपने-अपने स्तर से राज्यों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। साथ ही छुट्टी पर गए सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल वापस अपने कार्यक्षेत्र में लौटने के आदेश जारी कर दिये गए हैं।

विशेष परिस्थितियों में छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों पर नहीं लागू होगा आदेश

पुलिस आयुक्त की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि पुलिस कर्मियों की तत्काल प्रभाव की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है। जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर हैं उन्हें वापस बुला लिया जाए। हालांकि, यह आदेश विशेष परिस्थितियों में छुट्टी पर चल रहे लोगों पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा, आदेश में यह भी कहा गया है कि कमिश्नरेट स्तर का कोई भी अधिकारी छुट्टियों की मंजूरी नहीं देगा। ऐसे में अग्रिम आदेश तक छुट्टी की लेने के लिए पुलिस उपायुक्त की मंजूरी लेनी पड़ेगी।

जारी आदेश पत्र

रेड अलर्ट के चलते तेज हुई गस्त और चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश में सरकार की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है और रिहायशी इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है। इसके अलावा, नेपाल से सटे इलाकों पुलिस मुस्तैद हो गई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस पैदल गस्त भी लगा रही है। तनाव के चलते जारी रेड हाई अलर्ट में पुलिस पूरे प्रदेश भर में सघन चेकिंग अभियान चला रही है। ऐसे में पुलिस संवेदनशील इलाकों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही है।