KNEWS DESK – अयोध्या में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी बीच सोमवार शाम राम मंदिर परिसर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता देखा गया, जिसे सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मार गिराया। यह घटना मंदिर के गेट नंबर-3 के पास हुई, जब वहां श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई थीं।
सुरक्षाबलों ने दिखाई मुस्तैदी
सोमवार शाम को जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए मौजूद थी, तभी अचानक एक ड्रोन मंदिर के ऊपर मंडराने लगा। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया, लेकिन सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए एंटी ड्रोन सिस्टम की मदद से इस ड्रोन को नियंत्रित कर नीचे गिरा दिया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर बम डिस्पोजल दस्ते को जांच के लिए बुलाया। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ड्रोन में कोई भी संदिग्ध वस्तु मौजूद नहीं थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह ड्रोन किसी शादी समारोह के दौरान उड़ाया गया था, लेकिन इसके मंदिर परिसर तक पहुंचने के पीछे की असली वजह की गहन जांच की जा रही है।
आईजी ने दी जानकारी
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ही अयोध्या में एंटी ड्रोन सिस्टम लागू किया गया है, और सोमवार को इसका ट्रायल शुरू किया गया था। यह सिस्टम 2.5 किलोमीटर के दायरे में उड़ रहे किसी भी ड्रोन को पकड़कर नीचे गिराने में सक्षम है।
इस घटना के बाद पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। थाना राम जन्मभूमि में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। खुफिया एजेंसियां भी इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई हैं।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुरक्षा बढ़ाई गई
महाकुंभ के चलते अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। प्रयागराज से आ रहे श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन विशेष रूप से सतर्क हो गया है।