चलती बस में ड्राइवर ने कराया बच्चे से टॉयलेट साफ, पिता ने वीडियो बनाकर किया वायरल, मुकदमा दर्ज

डिजिटल डेस्क- हरिद्वार के अपने परिवार के साथ घूमकर आ रहे राघवेन्द्र के परिवार के साथ बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने अमानवीय व्यवहार करते हुए सारी हदें पार कर दी। 12 वर्षीय मासूम से बस का टॉयलेट साफ करवाया और परिवार के साथ अभद्रता करते हुए पिता को गालियां दी। पिता ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार गया था परिवार

घटना कानपुर के फजलगंज की है। काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में रहने वाले राघवेंद्र मिश्रा अपने परिवार के साथ हरिद्वार गए थे। सोमवार को परिवार के साथ फजलगंज डिपो की शताब्दी ट्रैवल्स बस से कानपुर वापस लौट रहे थे। राघवेंद्र ने बताया कि कानपुर लौटते समय रास्ते में उनके 12 साल के बेटे का अचानक पेट खराब हो गया। ऐसे में बच्चा बस में बने टॉयलेट में चला गया. इससे टॉयलेट पॉट थोड़ा खराब हो गया था। इसके बाद बस चालक महेंद्र सिंह ने बस को रास्ते में ही रोक दिया और बच्चे से कहा कि जाकर अपने पिता को बुलाओ। जब राघवेंद्र वहां पहुंचे तो बस चालक ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। कहा कि जब तक टॉयलेट साफ नहीं करोगे, बस आगे नहीं जाएगी। उसने बच्चे से ही जबरन टॉयलेट पॉट साफ कराया, इसका वीडियो राघवेंद्र ने बना लिया।

जानकारी देता बच्चे का पिता राघवेन्द्र

वीडियो बनाकर अधिकारियों को किया टैग, चौकी इंचार्ज पर लगाए आरोप

पिता राघवेंद्र ने यह वीडियो यूपी पुलिस, डीजीपी, यूपी, सीएम ऑफिस को टैग करते हुए शेयर कर दिया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और राघवेंद्र से उनका लोकेशन लिया गया। राघवेंद्र ने बताया कि अंतिम बस स्टॉप फजलगंज है। वहां जब बस पहुंची तो 112 नंबर पीआरवी ने ड्राइवर-कंडक्टर के डॉक्यूमेंट्स लिए। साथ ही राघवेंद्र को स्थानीय थाने पर तहरीर देने की बात कही। राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने तहरीर दे दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी ने बुलाया। वहां दोनों आरोपी भी थे। राघवेंद्र का आरोप है, कि स्थानीय पुलिस ने समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन राघवेंद्र ने इनकार कर दिया।

क्या कहा RTO विदिशा सिंह ने?

इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। परिवहन विभाग का काम गाड़ियों के कागज चेक करना होता है। इस प्रकरण में परिवहन विभाग का कोई रोल नहीं है। अगर परिजन शिकायत करते हैं तो जांच कराई जाएगी।

क्या कहा पुलिस ने?

एसीपी स्वरूप नगर इंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी राघवेंद्र मिश्रा ने प्रार्थना पत्र देकर बच्चे से टॉयलेट साफ कराने की शिकायत की है। गाली-गलौज और अभद्रता करने की बात भी तहरीर में है। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।