स्वस्थ हो चुके मरीज का ऑपरेशन करने के लिए ओटी ले गए डॉक्टर, मरीज ने ओटी से भागकर बचाई अपनी जान, डिप्टी सीएम ने किया 5 को निलंबित

डिजिटल डेस्क- जालौन मुख्यालय उरई में स्थित राजकीय मेडिकल के अस्पताल में घोर लापरवाही सामने आई है, जहाँ ऑपरेशन थियेटर से भागकर मरीज ने अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार एक मरीज ने अपना चेकअप राजकीय मेडिकल में कराया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। चिकित्सकों की सलाह के मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ और उसका इलाज शुरू हुआ। वहीं मरीज ने बताया कि उपचार के बाद मेरी हालात में पूर्ण रूप से सुधार आ गया और इसके बाद चिकित्सकों ने मुझे अस्पताल से छुट्टी दे दी, लेकिन अगली सुबह दो नर्स स्टाफ आये और आपरेशन थियेटर ले गये और मेरी ड्रेस भी बदलवाई।

भागकर मरीज ने बचाई अपनी जान

यह सब देख मरीज ने ड्रेस बदलवाने का कारण पूछा तो स्टाफ नर्स ‌ने बताया कि आप का आपरेशन होना है। मरीज ने आगे बताया कि इतना सुनते ही मेरे होश हो उड़ गये। जब चिकित्सकों से मैंने कहा ऑपरेशन कैसे हो रहा है, जबकि मेरी छुट्टी होनी है। मरीज ने आरोप लगाया कि इसके बाद भी उसकी एक न सुनी गई।

इसपर मरीज ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और अपने परिजनों की पूरी दास्तान सुनाई। जिसके बाद परिवार वालों ने मेडिकल के सीनियर डाक्टर्स को बताया तो अस्पताल में खलबली मच गई ।

डिप्टी सीएम ने किया निलंबित

जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मेडिकल प्रशासन पर हुई लापरवाही करने वाले स्टाफ पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस घटना के बाद मेडिकल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं इस मामले में ड्यूटी पर तैनात सहायक आचार्य ,सर्जरी विभाग एवं सीनियर रेजिडेंस समेत तीन नर्सों को निलंबित कर दिया गया है।