डिजिटल डेस्क- यूपी के महाराजगंज में जिलाधिकारी की बैठक में उस समय असमंजस्य की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब चलती मीटिंग के दौरान कार्यालय में लगी बड़ी स्क्रीन में अचानक पोर्न मूवी चलने लगी। ये सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। स्क्रीन में पोर्न चलने के कारण बैठक में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी इस घटना के बाद एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। आपको बता दें कि बैठक की अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों, सरकारी शिक्षकों और आम जनता ने की थी। अधिकारियों के अनुसार, इस बैठक का उद्देश्य स्कूल संबंधी मुद्दों पर जनता और ज़िला मजिस्ट्रेट के बीच सीधा संवाद स्थापित करना था। हालांकि बैठक के दौरान, जेसन जूनियर नाम के एक प्रतिभागी ने अपनी स्क्रीन शेयर की और एक अश्लील वीडियो चला दिया, जिसके बाद अधिकारी बैठक से बाहर चले गए।
दूसरे व्यक्ति ने गंदी भाषाओं का किया इस्तेमाल
इसी दौरान एक दूसरे यूजर अर्जुन ने गंदी भाषाओं का इस्तेमाल किया। बीएसए रिद्धि पांडेय के आदेश पर बीईओ फरेन्दा सुदामा प्रसाद ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों अज्ञात के खिलाफ जांच कर रही है।जिला प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है।
डीएम ने तुरंत रोका प्रसारण
स्क्रीन पर पोर्न चलने पर DM संतोष कुमार शर्मा की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने ने तुरंत इसका प्रसारण रुकवा दिया। इसके बाद मीटिंग को तुरंत खत्म कर दिया गया। DM ने इस घटना की जानकारी एसपी को दी। यहां से मामला साइबर पुलिस के पास पहुंचा।अब फिलहाल एबीएसए की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।
पुलिस ने किया दो पर मुकदमा दर्ज
डीएम की बैठक में पोर्न चलने और गंदी भाषाओं के इस्तेमाल की घटना के बाद पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दावा किया है कि जिम्मेदार व्यक्ति को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।