अमरोहा,जिलाधिकारी ने साथलपुर स्थित वृहद गौशाला का किया औचक निरीक्षण, खंड विकास अधिकारी गंगेश्वरी व ग्राम सचिव समेत अन्य कर्मियों को गौशाला में साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रविवार को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने विकास खंड गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव साथलपुर में स्थित वृहद गौशाला पर पहुंचे। वहां उन्होंने गौवंशी पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में 199 गोवंशी संरक्षित होना बताया गया। गौशाला में गौवंशी के भरण-पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने और प्रतिदिन हरा चारा की उपलब्धता कराए जाने के विषय में जानकारी दी गई। डीएम खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। चरागाह की 27 बीघा रिक्त पड़ी भूमि को समतल कराकर गौवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक उपचार दिया जाए। इस दौरान उपजिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा, प्रतिमा अग्रवाल खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।