औरैया, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने खंड विकास कार्यालय सदर के परिसर में नाबार्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बसंत मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया। मेले में आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा कई प्रकार की अनूठी सामग्रियों की प्रदर्शनी स्टाल लगाई गई, जिसका जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी ने बसंत मेला की सराहना करते हुए कहा कि नाबार्ड का आजीविका मिशन के सहयोग से प्रदेश की महिलाओं को नई राह मिल रही है, जिससे कि महिलाएं अपने आप में अपना कार्य कर सक्षम बन रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले से महिलाओं का उत्साहवर्धन बढ़ता है और अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं का नाम आगे बढ़ता है। उन्होंने सभी महिलाओं को लगन के साथ कार्य करने की बात कही और नाबार्ड व आजीविका मिशन को जनपद की अच्छी प्रतिभाओं को प्रदेश स्तर तक ले जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जनपद का नाम आगे बढ़े इसलिए महिलाओं को शक्ति प्रदान करने में आपका सहयोग सराहनीय है।