जल, थल और नभ तीनों मार्गों से वाराणसी आ सकेंगे श्रद्धालु : सीएम योगी

लखनऊ – यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा विलास क्रूज के सफल संचालन को लेकर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने राजधानी में कहा कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने की कामना रखने वाले श्रद्धालु पूरी दुनिया से जल,थल और नभ तीनों रास्तों से वाराणसी पहुंच सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी पर्यटन के मानचित्र पर नंबर एक है और ये सफलता हम सभी के लिए बेहद गौरव की बात है। गौरतलब है कि कल पीएम मोदी गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। इस मौके को लेकर वाराणसी में तैयारियां की गयीं है।

सीएम योगी ने अपने सन्देश में कहा है कि यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने और यहाँ आने वाले पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के प्रयास लगातार यूपी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा यूपी आने वाले पर्यटकों को यहाँ से जाने के बाद अपना प्रवास हमेशा याद रहे इस दिशा में काम लगातार जारी है।

About Post Author