ANIRUDH PANDEY- यूपी के कौशाम्बी जिले में पंहुचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी, तीनों ही डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों की विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से बाबा साहब की दुश्मन रही है, वहीं सपा और बसपा ने सिर्फ उनका नाम लेकर वोट तो लिया, लेकिन उनके विचारों को लागू करने का कोई काम नहीं किया। बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिनके लिए बसपा को कुछ करना था, उनके लिए कुछ नहीं किया गया। वहीं, आकाश आनंद की चुप्पी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह भी अब मौन साधे हुए हैं। भाजपा का इनसे कोई लेना-देना नहीं है।

डिप्टी सीएम भरवारी नगर पालिका परिषद के रसूलपुर गिरसा स्थित अंबेडकर तिराहे पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका परिषद के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने जनता को भाजपा की योजनाओं और बाबा साहब के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता की जानकारी दी। मौर्य ने कहा कि बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए भाजपा पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।