देवरियाः खुदा के नाम खुद ही दी अपनी कुर्बानी, पुलिस जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क-  देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत उधोपुर गांव से ईद उल अजहा के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक व्यक्ति ने नमाज अदा करने के बाद खुद पर धारदार हथियार से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि घायल व्यक्ति ईश मोहम्मद अंसारी उर्फ बरसाती ने सुबह ईद की नमाज पढ़ने के बाद घर आकर धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली। परिजनों ने उसे छटपटाते देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।

सुसाइड नोट लिख रेता गला

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें युवक ने लिखा “लोग अल्लाह की राह में बकरे की कुर्बानी देते हैं, मैं खुदा की राह में अपनी कुर्बानी दे रहा हूं।” बताया जा रहा है कि युवक एक दिन पूर्व ही किछौछा शरीफ स्थित सुल्तान सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह से लौटा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सुसाइड नोट को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट

उपचार के दौरान हुई मौत

इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी 112 पर कालर द्वारा सूचना दी गयी कि जनपद देवरिया के थाना गौरीबाजार के एक व्यक्ति ने अपना गला काट लिया है, इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची एवं घायल ईश मोहम्मद अंसारी उम्र 60 वर्ष को एम्बुलेन्स द्वारा उपचार हेतु मेडिकल कालेज देवरिया भेजा गया । पुनः उनकी स्थिति गम्भीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिये बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कराया गया ।

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा

दुर्भाग्यवश उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी । नियमानुसार पीएम एवं पंचायनामा की कार्यवाही करायी जा रही है । मौके की जांच एवं फील्ड यूनिट द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्य से भी प्रथम दृष्टया स्वंय द्वारा गला काटने की बात की पुष्टि हुई है । इस सन्दर्भ में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है ।