डिजिटल डेस्क- बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के डोमला हसनगढ़ गांव के सिपाही अमित कुमार की ड्यूटी के दौरान की गई मौत ने पुलिस विभाग को सवालों के घेरे पर खड़ा कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2021 बैच के सिपाही अमित कुमार बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात थे। बताया गया कि 1 सितंबर की रात ड्यूटी के दौरान अमित कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें अपनी पीड़ा के साथ कुछ आरोपियों के नाम का जिक्र किया गया। गंभीर हालत में उन्हें बिजनौर पुलिस ने तुरंत मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। करीब आठ दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद सिपाही अमित कुमार ने दम तोड़ दिया।

नम आंखों से परिवार ने दी विदाई
मृतक सिपाही का अंतिम संस्कार पैतृक गांव डोमला हसनगढ़ में किया गया। अंतिम यात्रा में भारी संख्या में ग्रामीण, परिजन और स्थानीय लोग शामिल हुए। पूरे गांव में गमगीन माहौल और नम आंखों के बीच परिवार ने उन्हें विदाई दी। मृतक के बड़े भाई नरेंद्र कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए बिजनौर प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिवार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि अमित कुमार को न्याय मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।