फतेहपुर मकबरा-मंदिर विवाद में बोले कांग्रेसी नेता इमरान मसूद, अगर मुसलमान होते तो सीने पर गोली मार देते

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बीते दिन मकबरा और मंदिर विवाद में दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। दोनों समुदाय के लोगों के बीच जमकर बवाल और मारपीट भी हुई। मंदिर में घुसकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में अराजकतत्वों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला करते हुए दिखे। फतेहपुर में हुए इस विवाद के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेसी नेता इमरान मसूद ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए और आरोप लगाते हुए कहा कि यही इनका एजेंडा है। इसी एजेंडे पर ये काम कर रहे हैं। अगर सामने कोई दूसरा होगा तो गोलियां चलेंगी लेकिन अगर अपनी विचारधारा के लोग होंगे तो उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया जाएगा। यही चल रह है देश में। उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक स्थलों पर जाकर तोड़फोड़ कर रहे हैं और पुलिस हाथ जोड़कर आपको बाहर निकाल रही है। आप देश में कैसा तमाशा खड़ा कर रहे हैं? आप जो नफरत बो रहे हैं, उसे उखाड़ना बहुत मुश्किल होगा।

बीजेपी की जब-जब पोल खुलती है तो सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते हैं- अखिलेश यादव

फतेहपुर में बीते दिन हुई हिंसक घटना के बाद सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि फतेहपुर में घटी घटना, तेजी से खत्म होती बीजेपी की निशानी है। जब-जब बीजेपी और उनके संगी साथियों की पोल खुलने लगती है, तब-तब सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश की जाती है। जनता अब इस भाजपाई चाल को समझ गई है। अब ऐसी करतूतों में जनता न तो अटकेगी और न ही इन घटनाओं से भटकेगी। देखना ये है कि इस घटना के दोषियों की शिनाख़्त लखनऊ के ड्रोन करेंगे या दिल्लीवालों के ड्रोन। सामाजिक एकता ज़िंदाबाद।

200 साल पुराने मकबरे का है विवाद

आपको बता दें कि फतेहपुर के अबू नगर में 200 साल पुराने मकबरे को हिंदू संगठनों ने प्राचीन शिव‑कृष्ण मंदिर होने का दावा किया और पूजा‑अर्चना के प्रयास किए। हिंदू समुदाय के लोगों ने इस स्थल को “ठाकुर जी का मंदिर” बताते हुए, 11 अगस्त को पूजा और जीर्णोद्धार की अपील की। इस दौरान वहां सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हुए, कुछ छत पर चढ़कर भगवा झंडा लहराने लगे और मंदिर मानते हुए पूजा शुरू कर दी। दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों की प्रतिक्रिया में पत्थरबाजी शुरू हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात बिगड़ते देख 10 थानों, पुलिस व पीएसी की फोर्स मौके पर तैनात की गई। पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।