कोल्ड स्टोर की छत गिरी,कई लोग दबे होने की आशंका,पुलिस बल के साथ 8 jcb हटा रही मलवा

रिपोर्ट:रईस अल्वी

संभल: में कोल्डस्टोर भरभरा कर गिर गया और पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई,छत के मलबे और आलू के नीचे, वहां काम कर रहे 20-25 मजदूरों के दबने की आशंका है, मौके पर करीब 8 जेसीबी मलवा हटाने में लगी हैं। आसपास लोगों की भारी भीड़ लगी है, डीएम-एसपी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने में लगे हैं,

और लगभग 40 दबे हुए बता रहे है, मौके पर एनडीआरएफ की टीम रेस्कयू कर रही है, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का मोर्चा संभाला। इतना ही नही मौजूद ग्रामीणो ने कोल्डस्टोर के आफिस में तोड़फोड़ की और पुलिस व पत्रकारो पर ग्रामीणो ने किया हमला.

जनपद सम्भल के चन्दौसी इस्लामनगर रोड पर स्थित एआर कोल्डस्टोरेज अचानक भरभराकर गिर गया। जिसमे लगभग 40 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। कई घंटे तक जेसीबी मशीन से मसक्कत करने के बाद आखिर अब एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और वही मौके पर गुस्साए कुछ लोगों ने हंगामा भी शुरू कर दिया है। मौके पर सम्भल व बदायूं ज़िले के तमाम अधिकार जैसे डीआईजी एंव डीएम व एसपी तैनात हो गए। कोल्डस्टोरेज के आसपास से भिड़ को हटाने में प्रशासन लग गया है। कुछ लोगों को अंदर से सही सलामत भी निकाला गया है। जिन्होंने दावा किया है कि अंदर अमोनिया गैस भी है। इतना ही नही मौजूद ग्रामीणो ने कोल्डस्टोर के आफिस में तोड़फोड़ की और पुलिस व पत्रकारो पर ग्रामीणो ने किया हमला

 

 

About Post Author