लखनऊ- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर समाजवादी पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकांउट एक्स द्वारा की गई अभ्रद टिप्पणी और उसके बाद भाजपा नेताओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन करने के बाद दर्ज एफआईआर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा के एक्स अकांउट द्वारा की गई अभ्रद टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नसीहत दी है। योगी आदित्यनाथ ने नसीहत देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की समीक्षा करते हुए मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
क्या लिखा सीएम योगी ने
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि यद्यपि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है, किंतु सभ्य समाज उनके अशोभनीय एवं अभद्र वक्तव्यों को सहन नहीं कर सकता। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की भली भांति समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहां प्रयुक्त भाषा मर्यादित, संयमित और गरिमापूर्ण हो।

इस टिप्पणी पर मचा है बवाल
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के एक्स एकाउंट पर शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा गया कि बात-बात पर सपा के डीएनए पर बयानबाजी करने वाले ब्रजेश पाठक अपना डीएनए अवश्य चेक करवाएं और उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर जरूर डालें, जिससे उनका असली डीएनए तो पता चले।