रिपोर्ट – रितेश प्रताप सिंह
बदायूँ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बदायूँ के दौरे पर रहे, जहां उनके साथ केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदायूँ जिले की जनता को बड़ी सौगात दी है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदायूं में एचपीसीएल द्वारा निर्मित बायो प्लांट का लोकापर्ण किया, इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है|
आपको बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बदायूँ के दातागंज के सैजनी में एक विशाल जनसभा क़ो संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या राम मंदिर में सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नहीं था भारत के गौरव का कार्यक्रम था, इस दौरान सीएम योगी ने जिले के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश के 08 जनपदों में एक-एक नए बायोगैस संयंत्र की स्थापना कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि नए सीबीजी संयत्र जनपद सीतापुर, जौनपुर, बरेली, कन्नौज कानपुर देहात, अमेठी, बहराइच व फतेहपुर में स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक संयत्र 50 एकड़ भूमि में बनेगा तथा प्रत्येक संयत्र की लागत 130 करोड़ रुपए से 150 करोड़ रुपए तक होगी।
किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
इस दौरान वह एचपीसीएल द्वारा निर्मित एक बायो गैस प्लांट का लोकापर्ण और निरीक्षण किया,जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है इस प्लांट से किसानों क़ो सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आय को दो गुना करने में कारगर साबित होगा जो किसान के धान की खरीद के साथ पराली की भी खरीद करेगा, अब किसानों अपनी पराली जलाने की जरूरत नहीं है। अब किसानों की पराली एचपीसीएल का प्लांट खरीदेगा जिससे किसानों क़ो सीधा फायदा होगा |