डिजिटल डेस्क- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आसमानों पर उड़ने वाले ड्रोन से लोग भयभीत और परेशान हो जाते थे। लोगों के इसी डर और भयभीत का फायदा इन दिनों अराजकतत्व उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में रात के अंधेरे में अराजकतत्वों द्वारा ड्रोन उड़ाकर वहां रहने वाले लोगों को परेशान करने की घटनाएं बीते दिनों प्रकाश में आई हैं। ड्रोन उड़ाकर लोगों को डराने की घटनाओं के चलते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन अराजकतत्वों पर सख्त हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी भरे अंदाज में हिदायत देते हुए ऐसे अराजकतत्वों पर गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश मातहतों को दिए हैं।
डर फैलाने वालों को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा- योगी
सीएम योगी ने कहा कि तकनीक का गलत इस्तेमाल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अफवाह फैलाने या डर पैदा करने की किसी भी कोशिश को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में ड्रोन गतिविधियों की समीक्षा कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्रोन के जरिए दहशत फैलाने या अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के ड्रोन संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ड्रोन की वीडियो सोशल मीडिया में डालने वालों पर दर्ज हुए मुकदमें
सोशल मीडिया पर ड्रोन कैमरों की वीडियो पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों पर अब कार्रवाई तेज हो गई है। इस मामले में मेरठ पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। 28 पोस्ट को चिह्नित कर 16 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए हैं। 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। दर्जनों को अज्ञात में आरोपी बनाया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि ड्रोन के संबंध में सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ युवक लगातार फर्जी रील और पोस्ट डालकर माहौल खराब करने में लगे थे। इसी को लेकर कार्रवाई का आदेश दिया था। पलिस ने इंस्टाग्राम पर 19 पोस्ट, फेसबुक पर 07 पोस्ट एवं एक्स पर 02 पोस्ट चिह्नित की गई थी।