KNEWS DESK – बिठूर महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की| बिठूर महोत्सव में पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ,विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला समेत क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने नाना राव पेशवा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये| उसके बाद मंच पर पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने गदा देकर किया| साथ ही विधायक सांगा ने अपने उद्बोधन में सीएम योगी से बिठूर के ब्रम्हावर्त में कॉरिडोर बनाने,व कल्याणपुर-बिठूर मार्ग चौड़ीकरण की मांग रखते हुए सीएम योगी को महोत्सव में शामिल होने के लिए धन्यवाद बोला|
विधायक सांगा के उद्बोधन के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने उद्बोधन में कानपुर आने पर सीएम योगी का स्वागत किया| साथ ही बिठूर के पौराणिक एवं ऐतिहासिक धरोहरो की व्याख्या की|
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले बिठूर महोत्सव में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कानपुर और बिठूर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं से लाभान्वित लोगों को चेक व नियुक्ति पत्र वितरित किये| सीएम योगी ने उद्बोधन के दौरान बताया कि कानपुर एक बार मैनचेस्टर के रूप गिना जायेगा| और जल्द ही शहर के लोगों को रोजगार का मौका मिलेगा और जल्द ही शहर में मेट्रो के दूसरे फेज़ का भी लोकार्पण किया जायेगा।
तंज मारते हुए सीएम योगी ने भाषण के दौरान कहा कि जो लोग महापुरुषों का सम्मान करना नहीं जानते स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान नहीं दे सकते उनके लिए देश में कोई जगह नहीं है। साथ ही महाराष्ट्र के 35जिलों से आये 200से अधिक लोगों का सीएम योगी ने स्वागत किया।