शुक्रतीर्थ में सीएम योगी ने किया जनसभा को संबोधित,कहा-“जनता का साथ और विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है”

रिपोर्ट – आशीष यादव 

मुज़फ्फरनगर – सोमवार को मुजफ्फरनगर के पौराणिक तीर्थ श्रीमद् भागवत कथा की जन्मस्थली शुक्रतीर्थ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान हो चुके हैं| भाजपा जब सत्ता में आई थी तब भाजपा ने यह वादा किया था कि श्री रामलला को सम्मान, भक्ति और आस्था के साथ उनके गर्भग्रह में विराजमान कराया जाएगा और यह देश के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के कारण ही संभव हो पाया है | उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश गन्ना बेल्ट के नाम से जाना जाता है और किसानों के लिए सरकार यथासंभव प्रयास कर रही है’ वह दिन दूर नहीं जब किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरा प्रदेश और देश खुशहाल होगा।

2047 तक भारत को बनाना है विकसित राष्ट्र 

आपको बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुजफ्फरनगर के पौराणिक तीर्थ शुक्रतीर्थ पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं जिनमें मुख्य रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियां एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका अभिवादन किया | औपचारिकताओं के पश्चात योगी आदित्यनाथ ने वहां उपस्थित जन समूह का अभिवादन किया और संत समाज को नमन किया। उन्होंने संत समाज से प्रदेश व देश में खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त किया | सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने कहा कि योगी जी ने वादा किया था कि शुक्रतीर्थ मे गंगा की धारा लेकर आएंगे और उन्होंने उस वादे को पूरा भी किया| बालियान ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कोई सवाल उठा नहीं सकता, समाज का हर वर्ग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का साथ और विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है और भारतीय जनता पार्टी का संकल्प 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।

देश-विदेश की कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश को आतुर

अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रतीर्थ की पावन धरा को प्रणाम करते हुए कहा कि वह धन्य है की मोक्षदयानी श्रीमद् भागवत कथा के जन्म स्थल पर आज वह उपस्थित हैं | उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास यह नारा लेकर केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई थी और अपने इस संकल्प पर दोनों ही सरकारें खड़ी उतरी हैं | देश और प्रदेश दोनों प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हैं | जहां तक बात उत्तर प्रदेश के विकास की है तो देश-विदेश की कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश को आतुर हैं |

गंगा की धारा को पावन तीर्थ शुक्रतीर्थ तक लाने का वादा किया पूरा 

उन्होंने कहा कि एक वक्त वह था कि जब सांज ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते थे लेकिन अब आधी रात तक भी आने-जाने में कोई तकलीफ किसी भी व्यक्ति को नहीं होती, क्योंकि प्रदेश में कानून का राज है | उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है | योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने गंगा की धारा को पावन तीर्थ शुक्रतीर्थ तक लाने का जो वादा किया था वह पूरा कर चुके हैं। अब बात विकास की है तो विकास के लिए भी बजट की कोई कमी नहीं है | योगी आदित्यनाथ ने स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को चेक देकर सम्मानित किया और कहा कि मुजफ्फरनगर की धारा क्रांति की धारा है मुजफ्फरनगर में एक से एक बड़ा विद्वान देश को दिया है|

आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी आए और सभा को संबोधित कर चले गए केंद्र और राज्य की सरकार का बखान करते गए, लेकिन जो किसानों की बड़ी समस्या थी की मोरना शुगर मिल का प्राइस क्षमता बढ़ाया जाए | वह सवाल सवाल ही बना रहा इस पर ना तो योगी जी बोले और ना ही स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियां | जहां तक बात किसानों से वार्ता की थी वार्ता हुई प्रश्न हुए उत्तर दिए गए लेकिन उन उत्तरों पर अमल कब होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है।

About Post Author