कक्षा 7 की छात्रा स्कूल प्रबंधक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,’लैब में बुलाकर लगाते है गले’

रिपोर्ट :चन्द्र जीत सिंह

मैनपुरी: स्कूल प्रबंधक पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगा है, आरोप है कि प्रबंधक ने छात्रा को लैब में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की, वही स्कूल प्रबंधक छेड़छाड़ के आरोप को सिरे से नकार रहे है, पुलिस मामले में जांच के बाद कार्यवाई की बात कह रही है,

उत्तर प्रदेश के  मैनपुरी सदर कोतवाली क्षेत्र के खरगजीत नगर स्थित एक निजी स्कूल का है, स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 7 की छात्रा ने अपने स्कूल प्रबंधक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है,वहीं छात्रा के साथ कोतवाली पहुंचे भाई ने बताया उसकी बहन ने अपने पेट दर्द में बहाना करके स्कूल से मुझे लेने के लिए बुला लिया था, घर आकर पूरी घटना उसने अपनी बहन को बताई, बड़ी बहन द्वारा उसे छोटी बहन के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की जानकारी दी गई है, उसने बताया स्कूल प्रबंधक स्कूल में असला का प्रदर्शन करता है, असला दिखाकर बच्चों को डराता है एक दिन तो स्कूल प्रबंधक ने स्कूल के पास ही अपने असलहे से फायर तक करदी थी, वह पुलिस को लेकर स्कूल भी गया था पुलिस अपने साथ स्कूल प्रबंधक को कोतवाली ले आई है,वह बहन के साथ आकर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आया है,

प्रबंधक पूरी घटना को नकार रहें

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल स्कूल प्रबंधक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी,  स्कूल प्रबंधक पूरी घटना को नकार रहे है, उन्होंने ने कहा कि स्कूल में हर जगह पर कैमरे लगे है, अगर बात लैब की है तो लैब और मेरे ऑफिस में भी कैमरा लगा हुआ है,पूरा स्कूल परिसर कैमरे से लैस है आप सत्यता जानना चाहते हैं तो आप कैमरे चेक कर सकते हैं, मैंने किसी भी अपने छात्र के साथ कोई अभद्र या गलत काम नहीं किया,

‘कुछ लड़के स्कूल के बाहर खड़े हो जाते है’

स्कूल प्रबंधक ने बताया स्कूल में कुछ दिनों से अच्छा नहीं चल रहा था कुछ छात्र छात्राएं इंटरवल के समय स्कूल के ग्राउंड में पहुंचकर आपस में फ्रेंडशिप बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड जैसे कार्य कर रहे थे, जिसकी उसे जानकारी हुई थी कुछ लड़के स्कूल के बाहर अन्य स्कूल के आकर भी खड़े हो जाते थे ,जिसकी मैंने पुलिस को कंप्लेंट भी की थी, कुछ छात्र छात्राओं का स्कूल में ग्रुप जैसा चल रहा है, इन्हीं सब बात को लेकर होली से दो-चार दिन पहले इनके इस ग्रुप के कुछ छात्रो की मैंने पिटाई भी की थी आप चाहे तो पूरे स्कूल के छात्र छात्राओं से पता कर सकते हैं,

 

About Post Author