देहरादून।प्रदेष में अब जल्द ही चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में प्रदेश सरकार यात्रा को बेहतर बनाने के लिए कुछ नए नियम लागू कर रही है तो कुछ पुराने नियमों को तोड़ रही है।
राज्य सरकार द्वारा इस बार चारो धामो में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या और पंजीकरण के लिए सख्त नियम लागू करने जा रही है। जिसके विरोध में चार धाम तीर्थ पुरोहित पंचायत ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इसके विरोध और अपनी मांग के संबध में ज्ञापन सौंपा।
सचिवालय में सीएम से मुलाकात करने के दौरान महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि तीर्थ यात्रियों की संख्या सीमित करेन और स्थानीय लोगों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था व्यावहारिक है। और सरकार केा अपना ये फैसला वापस लेना चाहिए।
इधर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चार धाम यात्रा का बहतर प्रबन्ध कर रही है। राज्य सरकार अब जल्द ही चारो धामों के तीर्थ पुरोहितों पुजारियो के साथ बैठक की जाएगी।