गाजीपुर प्रदर्शन में बवाल, AIMIM नेता के खिलाफ विरोध के बीच महिला कांस्टेबल ने SBSP कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़

डिजिटल डेस्क- गाजीपुर में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के विवादित बयान को लेकर गाजीपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शौकत अली का पुतला फूंका और उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। हालांकि, विरोध प्रदर्शन उस समय चर्चा का विषय बन गया जब मौके पर तैनात एक महिला कांस्टेबल ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल ने कार्यकर्ता पर अभद्रता का आरोप लगाया और गुस्से में आकर सार्वजनिक रूप से कई थप्पड़ मार दिए। यह घटना देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों के बीच हड़कंप मच गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इस कार्रवाई पर नाराज़गी जताई और सवाल खड़े किए कि आखिर शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पुलिस का यह बर्ताव क्यों हुआ। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस को कानून-व्यवस्था संभालने का दायित्व निभाना चाहिए था, न कि खुलेआम हाथापाई करनी चाहिए।

उन्होंने मांग की कि घटना की जांच कर महिला कांस्टेबल पर भी कार्रवाई हो। गौरतलब है कि AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने हाल ही में बहराइच में महाराजा सुहेलदेव को लेकर कथित विवादित बयान दिया था, जिसके विरोध में SBSP कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर में यह प्रदर्शन आयोजित किया।

प्रदर्शन में बड़ी संख्याएं में महिलाएं भी मौजूद

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं और सभी ने शौकत अली के बयान की निंदा की। लेकिन पूरे प्रदर्शन की सुर्खियां शौकत अली पर नहीं, बल्कि महिला कांस्टेबल के थप्पड़ पर केंद्रित हो गईं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या पुलिस पर भी कार्रवाई होती है या नहीं।