डिजिटल डेस्क- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसके छात्र न केवल पढ़ाई में बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी बेमिसाल प्रतिभा रखते हैं। महार्षि मारकंडेश्वर, मुलाना, अंबाला में आयोजित यूनिवर्सयूएमएम 2025 नेशनल यूथ फेस्टिवल में सीयू यूपी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए।
45 से अधिक यूनिवर्सिटीज में किया बेहतरीन प्रदर्शन
देशभर की 45 से अधिक यूनिवर्सिटीज़ और 100 से ज्यादा संस्थानों से आए 7,000 से अधिक प्रतिभागियों के बीच चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी ने पहली बार आउट-कैंपस प्रतिनिधित्व किया और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया।
- चाहत गुप्ता ने मिस यूनिवर्सयूएमएम प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल और मॉडल हंट में सिल्वर मेडल जीतकर सबको चकित कर दिया।
- शमा गुप्ता ने अपनी दमदार प्रस्तुति से मोनो एक्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया।
- वहीं प्रभलीन ने अपनी कला से सबको प्रभावित करते हुए मिमिक्री प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
प्रतिष्ठित संस्थानों को पीछे छोड़ा
इस महोत्सव में जेएनयू दिल्ली, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थानों ने हिस्सा लिया। लेकिन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी ने पहली ही बार भाग लेकर इन सभी दिग्गज संस्थानों के बीच अपनी अद्वितीय पहचान और दबदबा बना लिया।
उपलब्धि पर कुलपति ने दी बधाई
प्रो-वाइस चांसलर प्रो. डॉ. टी.पी. सिंह ने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा,
“हमारे छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी सिर्फ शिक्षा का ही नहीं, बल्कि बहुआयामी प्रतिभा का केंद्र है। राष्ट्रीय मंच पर इस सफलता ने यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी की एक नई पहचान
इस उपलब्धि के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी ने न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में यह साबित कर दिया है कि यहां शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, कला और संस्कृति पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। यही कारण है कि सीयू यूपी के छात्र हर मंच पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं।