शिव शंकर सविता- शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रही देश की पहली एआई ऑर्गमेंटेड चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश (सीयू यूपी) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट डीन-रिसर्च, डिप्टी रजिस्ट्रार और केमिस्ट्री विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुभेंदु चक्रवर्ती का नाम प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड–एल्सेवियर 2025 डेटाबेस में विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में दर्ज हुआ है। यह उपलब्धि न सिर्फ विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे प्रदेश और देश के लिए गर्व का विषय है। यह वैश्विक रैंकिंग दुनियाभर के शोधकर्ताओं के साइटेशन इम्पैक्ट और शोध कार्य के आधार पर तैयार की जाती है। डॉ. चक्रवर्ती को यह सम्मान विशेष रूप से उनके नैनोमैटेरियल्स और सस्टेनेबल केमिस्ट्री के क्षेत्र में किए गए शोध कार्य के कारण प्राप्त हुआ है। यह क्षेत्र आज की दुनिया में पर्यावरण संरक्षण और भविष्य की टिकाऊ तकनीकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
डॉ सुभेंदु की उपलब्धि छात्रों को करेंगी प्रेरित -वाइस चांसलर प्रो. डॉ. टी.पी
इस अवसर पर सीयू यूपी के प्रो वाइस चांसलर प्रो. डॉ. टी.पी. सिंह ने कहा कि सीयू यूपी परिवार की तरफ़ से डॉ. सुभेंदु चक्रवर्ती को इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ। यह उच्च स्तरीय उपलब्धि हमारे छात्रों, फैकल्टी और शोधकर्ताओं को प्रेरित करेगी और शिक्षा व रिसर्च में नए मानदंड स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। सीयू यूपी वाकई अब ‘लोकल से ग्लोबल’ की मिसाल बन चुका है।

खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय शोध के दरवाजे
उन्होंने आगे कहा कि इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सीयू यूपी में रिसर्च और इनोवेशन को लेकर गंभीर और निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वैश्विक स्तर पर यह मान्यता सीयू यूपी के छात्रों को ग्लोबल एक्सपोज़र देगी और उन्हें अंतरराष्ट्रीय शोध के अवसरों से जोड़ने का मार्ग खोलेगी। डॉ. सुभेंदु चक्रवर्ती की यह उपलब्धि उस सोच को भी मजबूत करती है, जिसके तहत सीयू यूपी ने शुरुआत से ही अकादमिक उत्कृष्टता, रिसर्च-ड्रिवन एजुकेशन और ग्लोबल कोलैबोरेशन को अपनी प्राथमिकताओं में रखा है। आज जब दुनिया तेजी से बदल रही है, ऐसे में विश्वविद्यालय के शोधकर्ता न केवल भारत बल्कि विश्व स्तर पर भी नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।