संभल हिंसा में सपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अखिलेश यादव बोले- “हमारे सांसद संभल में नहीं थे, फिर उनके खिलाफ एफआईआर क्यों?”

KNEWS DESK, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा किया कि ‘पुलिस फायरिंग’ में पांच लोगों की मौत हो गई और वहां हुई हिंसा यूपी सरकार की ओर से ‘पूर्व नियोजित’ थी।

6 महीने बाद भी सपा ने नहीं लिया बागी MLAs पर एक्शन! आखिर क्या है अखिलेश की  स्ट्रैटेजी? - Samajwadi Party Rebel MLAs Disqualification Akhilesh Yadav  Strategy

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी (SP) के स्थानीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक कुल सात मुकदमे दर्ज करके 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एसपी सांसद जियाउर रहमान बर्क संभल में मौजूद भी नहीं थे, लेकिन पुलिस ने उनका नाम एफआईआर में दर्ज कर दिया है। अखिलेश ने ये भी कहा कि एसपी और डीएम ने कोर्ट के आदेश के बिना ही सर्वेक्षण करने के लिए पुलिस बल तैनात किया था। उन्होंने कहा, “पुलिस और प्रशासन को दूसरे दिन सर्वे करने का आदेश किसने दिया? सर्वे के पहले दिन सभी ने सहयोग किया।” उन्होंने फायरिंग में शामिल प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निलंबित करने की मांग भी की है।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.