चन्द्र जीत सिंह- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने दलित महिला को रास्ते से जानवर निकालने के विवाद में सड़क पर झाड़ू लगाने के लिए मजबूर कर दिया। महिला का झाड़ू लगाते हुए वीडियो न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बल्कि सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।
जानवर निकालने पर विवाद
यह घटना कस्बा किशनी के मोहल्ला सदर बाजार वार्ड नंबर 4 की है। यहां रहने वाली उमा देवी कठेरिया और उनके पति जवाहरलाल कठेरिया पशुपालन का काम करते हैं। आरोप है कि जब उमा देवी अपनी भैंस और बकरियां लेकर रास्ते से गुजर रही थीं, तो स्थानीय सभासद अमित कुमार और रवि कुमार पाल ने उन्हें रोक दिया। उनका कहना था कि जानवर गंदगी करते हैं, इसलिए इस रास्ते से उन्हें नहीं निकाला जाएगा।

जातिसूचक गालियां और धमकी
पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान रवि कुमार पाल ने जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की धमकी तक दी। इतना ही नहीं, उन्हें रास्ते पर पड़े गोबर उठाने और सड़क पर झाड़ू लगाने को मजबूर किया। डर के कारण महिला ने दबंगों की बात मान ली और झाड़ू लगाने लगी। महिला का यह अपमानजनक वीडियो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता का कहना है कि दबंगों ने धमकी दी कि अगर दोबारा उसने इस रास्ते से अपने मवेशी निकाले तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता
पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पहले तहसील दिवस में एडीएम और स्थानीय थाने में दी थी। लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। बावजूद इसके कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।