बुलंदशहरः पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर गैंगरेप में शामिल चौथा अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

बुलंदशहर- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक नाबालिग लड़की के साथ बीते 6 मई को चलती कार में गैंग रेप करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद थाना खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने बीते 7 मई को गैंग रेप के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद पुलिस दरिंदों की तलाश में जुट गई फिर मुखबिर की सूचना पर बीते 10 मई को दरिंदों का पुलिस से आमना-सामना हुआ है। मुठभेड़ के बाद दो आरोपी घायल हालत में गिरफ्तार किए गए थे, जबकि तीसरे की घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया। घटना ने न सिर्फ बुलंदशहर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था।

नौकरी का झांसा देकर बुलाया फिर किया गैंगरेप

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद निवासी गौरव और सूरजपुर निवासी संदीप नाम के दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। वहीं तीसरा आरोपी अमित को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया था। आज पुलिस ने उन दरिंदों की मदद के आरोप में उनके चौथे साथी रिंकू निवासी खुर्जा नगर को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि बीते 10 मई को जेल गए तीनों दरिंदों द्वारा मिलकर ग्रेटर नोएडा से एक नाबालिग लड़की और उसकी सहेली को नौकरी का झांसा देकर बुलाया था। दोनों को कार में बैठाकर मेरठ की ओर ले जाया गया। इसी दौरान, आरोपियों ने चलती कार में नाबालिग के साथ दरिंदगी की है।

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

विरोध पर सहेली को कार से बाहर फेंका था बाहर, गिरने से सहेली की हुई थी मौत

उन्होंने नाबालिग की सहेली को विरोध करने पर चलती कार से मेरठ के पास धक्का देकर बाहर फेंक दिया। हादसे में लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दरिंदगी से किसी तरह बच निकली पीड़िता ने खुर्जा पहुंचकर थाने में पूरी आपबीती पुलिस को बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। वहीं आज पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि आज थाना खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने उक्त प्रकरण में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है इस पर आरोपियों को संरक्षण देने और मदद करने का आरोप है