बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान, संभल में हुई हिंसा के लिए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक तंज कसे जा रहे हैं। जिसमें बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बड़ा बयान देते हुए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार और प्रशासन जिम्मेदार है। मायावती ने संभल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मुरादाबाद मंडल में तनाव बना हुआ है। मायावती ने ये भी कहा कि संभल में दोनों साइड को लेकर प्रशासन को बात करनी चाहिए। इसके साथ ही मायवती ने संभल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वेक्षण हो रहा है। रविवार को सुबह सर्वे टीम जब मस्जिद पहुंची तो मस्जिद के बाहर के इलाकों में पुलिस फोर्स पर पथराव किया। डीएम, एसपी और पांच पुलिस थानों की भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मस्जिद में सर्वेक्षण सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ था। संभल की कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद मस्जिद में सर्वे के दौरान वीडियो और फोटोग्राफी का आदेश दिया था। हिंदू याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि ये मूल रूप से हिंदू आस्था के लिए महत्वपूर्ण एक प्राचीन मंदिर है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.