डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के उरई से सामने आया यह मामला न सिर्फ भरोसे के कत्ल की कहानी है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे जान-पहचान और मदद का झांसा एक युवती की जिंदगी को पल भर में नरक बना सकता है। 22 वर्षीय छात्रा के साथ पढ़ाई में मदद के बहाने दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने एट थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी उरई में रहकर कोचिंग कर रही थी। तीन जनवरी को उसी के साथ पहले कोचिंग कर चुका सिद्धार्थ पटेल छात्रा के संपर्क में आया। उसने पढ़ाई में सहयोग करने का भरोसा दिलाया और बाइक से उसे एट थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव ले गया।
आरोपी ने चचेरे भाई संग किया दुष्कर्म, बस स्टैंड पर छोड़ा
आरोप है कि गांव पहुंचने के बाद सिद्धार्थ ने छात्रा को शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह अचेत हो गई। इसके बाद सिद्धार्थ ने अपने चचेरे भाई रिषी पटेल के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। होश खो चुकी छात्रा को आरोपी बाद में शहर के राठ रोड स्थित बस स्टैंड पर छोड़कर भागने लगे। बस स्टैंड पर अचेत हालत में पड़ी युवती को कुछ लोगों ने देखा और युवक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान सिद्धार्थ ने खुद को निर्दोष दिखाने की कोशिश करते हुए दावा किया कि युवती उसे झांसी रोड पर अचेत अवस्था में मिली थी और वह केवल मदद के लिए बस स्टैंड तक छोड़ने आया है। इसी दौरान वहां पहुंचे युवती के परिजनों ने युवक का वीडियो भी बना लिया।
होश पर आने के बाद युवती ने बताई पूरी कहानी
करीब 20 घंटे बाद जब छात्रा को होश आया और परिजनों ने उसे वह वीडियो दिखाया, तो वह फूट-फूटकर रो पड़ी। छात्रा ने साफ कहा कि यही युवक उसे बाइक से ले गया था और इसी ने अपने भाई के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पुलिस के साथ अकोढ़ी गांव पहुंचे। वहां गांव की एक महिला ने चौंकाने वाला बयान दिया। महिला के मुताबिक, आरोपी युवकों ने छात्रा को एक कमरे में करीब चार घंटे तक बंद रखा। इस दौरान छात्रा चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। बाद में वे उसे अचेत अवस्था में कहीं और ले गए। सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता समेत सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।